रायपुर , 29 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ में ईडी ने आज तड़के शराब और होटल कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इसी कड़ी में ईडी की टीम रायपुर महापौर एजाज ढेबार के बंगले पहुंची है। इसकी सूचना मिलते ही बंगले के बाहर महापौर के समर्थकों की भीड़ जुट गई है।
समर्थकों ने ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा बंगले के समने विधायक विकास उपाध्याय, सभापति प्रमोद दुबे, पार्षद आकाश तिवारी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समर्थक मौजूद रहे।