बजरंगबली के रूप में सजे उज्जैन के महाकाल

उज्जैन 16 अप्रैल 2022 : महावीर जयंती पर आज उज्जैन के प्रतिष्ठित महाकाल मंदिर में आदि देव महादेव का शृंगार बजरंगबली के रूप में हुआ है। हज़ारों भक्त आज भस्म आरती में शिव जी के इस दिव्य रूप का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है ।