बिलासपुर , 13 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से जेल में बंद कैदी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब के मामले में जेल में बंद कैदी की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिकमृतक को शराब पीने की लत थी। मृतक कैदी उपेंद्र वर्मा कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी का रहने वाला था। मृतक कैदी विड्रा सिंड्रम नामक बीमारी से ग्रसित था।
वहीं परिजनों ने कोटा पुलिस पर जबरदस्ती शराब के झूठे केस में उसे फंसाने और अवैध शराब के नाम पर उगाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने सिम्स में जमकर हंगामा मचाया और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।