आंध्रप्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान…

आंध्र प्रदेश , 31 जनवरी 2023 : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आज यह घोषणा कर दिया है कि राज्य की अगली राजधानी विशाखापट्टनम होगी।
जगन मोहन रेड्डी ने इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक एलायंस मीट में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह हमारी राजधानी होगी। मैं भी विशाखापट्टनम शिफ्ट हो रहा हूं।
बता दे कि साल 2014 में तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग किए जाते वक्त हैदराबाद को 10 साल के लिए दोनों राज्यों की साझा राजाधानी घोषित किया गया था। यह समयावधि पूरी होने के बाद में हैदराबाद को तेलंगाना को सौंपे जाने का निर्णय हुआ। ऐसे में आंध्र प्रदेश को 2024 से पहले ही राजधानी का एलान करना था।