डीजीसीए ने की बड़ी कार्रवाई , एयर इंडिया पर लगा 10 लाख का जुर्माना…

नई दिल्ली , 24 जनवरी 2023 : एयर इंडिया के खिलाफ डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख का जुरमाना लगाया है। बता दे मामला 6 दिसंबर 2022 का है, जब एयर इंडिया की AI 142 पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में एक पुरुष यात्री ने वॉशरूम में सिगरेट पी और इसके बाद एक महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया।
डीजीसी ने बताया कि एयर इंडिया ने इस मामले की जानकारी होने पर भी उन्हें जानकारी नहीं दी। आपको बता दें कि एयर इंडिया पर पिछले एक महीने में दूसरी बार बड़ा जुर्माना लगा है। दोनों ही मामले नशे की हालत में यात्रियों के पेशाब करने से जुड़े हैं।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि टाटा द्वारा संचालित एयरलाइन ने 6 दिसंबर की घटना को अपनी आंतरिक समिति को भेजने में देरी की। डीजीसीए को भी 6 दिसंबर की घटना के बारे में तब बताया गया, जब उसने एयर इंडिया से ब्योरा मांगा। डीजीसीए ने एक बयान में कहा था, ‘एयर इंडिया ने तब तक घटना की रिपोर्ट नहीं की जब तक कि डीजीसीए ने उनसे 05.01.2023 को घटना की रिपोर्ट नहीं मांगी।’