IND vs NZ 2023 : आज ऑनलाइन टिकट खरीदने का आखिरी मौका, मैच के बाद होगा इंटरनेशनल लेवल का लेजर शो…
रायपुर , 18 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारयण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में दो दिनों के बाद 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वन डे मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है। मैच के लिए लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं। लेकिन आज एक बार फिर ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अंतिम अवसर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकट को लेकर मचे हड़कंप के बीच दर्शकों को एक बड़ी राहत दी है। एक बार फिर पेटीएम में ऑनलाइन टिकट बिक्री की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मीडिया प्रमुख ने बताया कि एक बार फिर टिकट की विंडो पे.टी.एम. के जरिए आज शाम 4 बजे से ऑनलाइन खुल रहा है। जिससे जो भी दर्शक पहले टिकट बुक करने से चूक गए थे, वह टिकट बुक करा कर मैच देख सकते है।
मैच के बाद होगा इंटरनेशनल लेवल का लेजर शो :-
