राजधानी रायपुर पहुंची 5G की स्पीड, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे 5जी मोबाइल सेवा की शुरुवात…

रायपुर ,14 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए आज का दिन बड़ा ही ऐतहासिक है क्योकि आज से 5जी मोबाइल सेवा प्रदेश की जनता के लिए शुरू की जा रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्व्रारा रिलायंस की 5G सेवा को आज लांचिंग किया जाएगा। राजधानी रायपुर समेत आसपास के कुछ बड़े शहरों में जियो के ग्राहकों के लिए यह सेवा उपलब्ध होगी।
आपको बता दे की प्राइवेट क्षेत्र में प्रमुखता से आगे बढ़ने वाली कंपनी रिलायंस ने पडोसी राज्य के दो बड़े शहरों में पहले इस सेवा को लॉंच किया था और अब वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह सेवा चालू करने जा रही है।
5G सर्विस से क्या होगा फायदा
5G सर्विस से इंटरनेट स्पीड पहले से 10 गुना फास्ट हो जाएगी। ऐसे में बिना किसी देरी के वीडियो गेमिंग कर पाएंगे। साथ ही वीडियो को बिना बफर देख पाएंगे। इसके अलावा इंटरनेट कॉलिंग के दौरान बिल्कुल साफ आवाज आएगी।
एक 2 GB की मूवी को डाउनलोड होने में महज 10 से 20 सेकेंड का समय लगेगा। ड्राइवरलेस कार और बाइक का जमाना आएगा। साथ ही ड्रोन और रोबोट से खेती हो सकेगी। ऑनलाइन क्लासेस का दौर शुरू होगा, जहां AR और VR से पढ़ाई कर पाएंगे।

You may have missed