40 फीट नीचे गिरा टमाटर से भरा कैंटर, ड्राइवर और क्लीनर को आई गंभीर चोट…

नई दिल्ली, 9 जनवरी 2023 : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर टमाटर से भरा कैंटर करीब 40 फीट नीचे गिर गया। कैंटर में मौजूद ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टमाटर से भरा आईसर कैंटर ग्रिल तोड़कर घने कोहरे की वजह से नीचे गिर गया। पुलिस के आला अधिकारी समेत नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुचें। पीआरवी व पुलिसकर्मियों ने घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नालेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत प्रात: करीब 5 बजे सफीपुर सर्विस रोड के पास जीरो प्वाइंट पर आगरा से परीचौक पर उतरने वाले साइड से एक कैंटर जिस पर टमाटर लदा हुआ था, फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिर गयी। जिसमे दो ड्राइवर दानिश और रिहान घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *