दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दूसरे गुट के कई लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना पुरानी भिलाई थाना इलाके के हथखोज की है।
जानकारी के अनुसार भिलाई थाना इलाके के हथखोज इंडस्ट्रियल इलाके में अवैध कबाड़ चोरी करने वाले दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मनोज चौधरी (34) निवासी इंदिरा नगर हथखोज और सूरज चौधरी (34) निवासी हथखोज थाना पुरानी भिलाई की धारदार हथियार और चाकू से दूसरे गुट के लोगों ने हत्या कर दी।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुरानी भिलाई थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों में हथखोज, खुर्सीपार और दो आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं।