रायपुर , 06 जनवरी 2023 : इस बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी। तकनीकी कारणों के चलते प्रदेश की झाँकी बाहर हो गई है। बताया जा रहा है कि 1 जोन से 2 झाँकी का चुनाव होना था जो सेंट्रल जोन में यूपी और उत्तराखंड की झाकी को मंजूरी मिली |
वही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ झाँकी बाहर हो गई है | बता दें कि “मिलेट मिशन” पर आधारित झांकी बनी है। इस पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि झांकी का चयन नहीं होना निराशाजनक है।
जबकि प्रधानमंत्री ने भी “मिलेट मिशन” की तारीफ की थी। उसके बाद भी चयन नहीं होना निराशाजनक है। मंत्री ने कहा कि ये संकेत है कि छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात हो रहा है।
वही कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है | कोई चीज अच्छी लगी प्रधानमंत्री ने तारीफ कर दी | मिलेस्ट मिशन की प्रधानमंत्री ने तारीफ कर दी तो क्या झांकी नहीं निकली तो आलोचना करेंगे।