महिला T20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी…

नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2022 ICC Womens T20 World Cup : इस साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला T20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वर्ल्डकप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक साल बाद एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है।
शिखा पांडे की हुई वापसी 
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2023 महिला T20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कोर की कप्तानी वाली टीम में एक साल बाद टीम इंडिया की तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है। वहीं पूजा वस्त्राकर ने भी चोट से ऊभरते हुए वापसी कर ली है।
महिला T20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया 
Harmanpreet Kaur (Captain), Smriti Mandhana (Vice-Captain), Shefali Verma, Yastika Bhatia (Wicket-keeper), Richa Ghosh (Wicket-keeper), Jemima Rodrigues, Harleen Deol, Deepti Sharma, Devika Vaidya, Radha Yadav, Renuka Thakur, Anjali Saravani, Pooja Vastrakar , Rajeshwari Gaikwad, Shikha Pandey.

You may have missed