Ind vs Ban 2nd Test day 3 : टीम इंडिया संकट में ,राहुल और विराट सहित 4 विकेट गिरा…

नई दिल्ली , 24 दिसंबर 2022 : टीम इंडिया मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में चौथी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। उसे 145 रन का लक्ष्य मिला है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने 45 रन पर 4 बड़े विकेट खो दिए हैं। उसे अभी 100 रन और बनाने हैं। कोहली, राहुल, पुजारा और गिल जैसे 4 बड़े बैटर आउट होकर वापस जा चुके हैं।
ऐसे में मैच रोमांचक स्थिति में है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन बनाकर आउट हुई।