रायपुर, 17 दिसंबर 2022 : राजधानी में बीती रात गोलबाजार इलाके में चाकूबाजी की वारदात हुई है, जिसमे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस में डीजे पर नाचने को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी में एक युवक को चाकू लगने से उसे गंभीर हालत में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मृतक का नाम सुनील कोसले गुढियारी निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीँ बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।