कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हादसा , गंगा में डूबी दो बहनें…

वाराणसी , 7 नवंबर 2022 : कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गई दो चचेरी बहने गंगा नदी में डूब गई। जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कियों की तलाश कर रहे है।
जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा की तिथि सोमवार शाम से शुरू होकर मंगलवार तक है। लिहाजा सोमवार से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। चौबेपुर थाना के ढाब इलाके में बभनपुरा गांव में गंगा का सोता है।
गौराकलां गांव निवासी श्यामू मौर्या की बेटी अन्नू 11 वर्ष और लल्लन मौर्या की बेटी वैशाली मौर्या 18 वर्ष भी गांव की महिलाओं के साथ बभनपुरा स्थित गंगा तट पर स्नान करने गई थी।
तभी अचानक नहाते हुए डूब गई महिलाओं ने देखा तो शोर मचाने लगी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की खोजबीन कर रही है।