बांग्लादेश के खिलाफ ये होगी इंडिया की प्लेइंग इलेवन , इन खिलाड़ियों की होगी वापसी…

नई दिल्ली , 1 नवंबर 2022 : इंडिया और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। इंडिया के नज़रिए से ये मैच काफी अहम है साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज़ से इस मैच में जीत बेहद ज़रूरी है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद इंडियन टीम का मुकाबला 6 नवंबर को ज़िम्बाब्वे के से होना है। भारत को अगर आसानी से सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना है तो ये दोनों ही मैच जितने उसके लिए बेहद अहम है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत ने टीम में बदलाव करते हुए एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में दीपक हुड्डा को जगह दी थी। लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
वहीं ऋषभ पंत (Rishabh panth) अभी भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह तलाश रहे हैं। दिनेश कार्तिक के आ जाने से पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल रहा हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के चोटिल होने पर अंतिम 5 ओवर्स में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दिए थे। दिनेश कार्तिक अगर यहां पर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फिट नहीं हो पाते हैं तो हम प्लेइंग में पंत को खेलते हुए भी देख सकते हैं। साथ ही टीम में अक्षर पटेल (Axar patel) की भी वापसी हो सकती है।
IND vs BAN : T20 world cup 2022 : टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Rohit Sharma (captain), KL Rahul (vice captain), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Hardik Pandya, Axar Patel, Harshal Patel, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami and Arshdeep Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *