बॉलीवुड की यह मशहूर अभिनेत्री हुई सड़क हादसे का शिकार , कार के उड़े परखच्चे…
मुंबई , 1 नवंबर 2022 : मशहूर अभिनेत्री रंभा सड़क हादसे का शिकार हो गई है. घटना के वक्त उनकी गाड़ी में उनके बच्चे और नैनी भी मौजूद थीं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
लेकिन, अभिनेत्री की बेटी साशा अब भी अस्पताल में भर्ती है। यही कारण है कि अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर फैंस से उनकी बेटी के लिए दुआ मांगे की गुजारिश की है। रंभा ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए पोस्ट साझा की है।
अभिनेत्री द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर उनकी बेटी की भी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
https://twitter.com/Rambha_indran/status/1587266894083805185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1587266894083805185%7Ctwgr%5Ede52b542434213722d7a9e4734024e9c972a0fb2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fbollywood-news%2Fjudwaa-actress-rambha-car-accident-in-canada-her-daughter-sasha-still-in-hospital-7845084%2F
