9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के: कौन है ये भारतीय क्रिकेटर

सूरत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में मेघालय के तेज़ गेंदबाज़ आकाश चौधरी ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया।आकाश ने मात्र 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इस दौरान वे फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा वेस्ट इंडीज़ के गैरी सोबर्स और भारत के रवि शास्त्री ने किया था।

मेघालय की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 576 रन बनाए थे, जिसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे आकाश ने विस्फोटक अंदाज़ में खेल दिखाया। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मेघालय ने अपनी पारी 6 विकेट पर 628 रन पर घोषित की। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 73 रन पर सिमट गई।आकाश चौधरी ने अपनी पारी की शुरुआत में तीन गेंदों पर दो रन बनाए, इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर लिमार डाबी के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े। अगले ओवर में उन्होंने ऑफ स्पिनर टीएनआर मोहित की दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वेन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2012 में एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। अब आकाश चौधरी ने उस रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय घरेलू क्रिकेट में नई मिसाल पेश की है।यह प्रदर्शन न केवल मेघालय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी एक यादगार पल बन गया है।