रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले में बीते दिनों हुए नक्सली मुठभेंड़ में क्रास फायरिंग के दौरान 6 माह की बच्ची की मौत और उनके मां के घायल हो जाने के मामले में कांग्रेस ने जांच टीम गठित की है।
जिसमें बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री नीना रावतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, जिला पंचायत सदस्य बसंत ताती ओर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया को शामिल किया गया है।
जांच टीम में शामिल कांग्रेस पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से निर्देशित किया गया है कि वह प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। साथी ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी लेंगे और फिर जांच की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। युवाओं से...