धमतरी, 27 अक्टूबर 2022 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 26 अक्टूबर की रात जगह जगह मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं हुई है। देर रात तक कोतवाली थाने में शिकायते आती रही और लोगो का हुजूम लगा रहा। दूसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को 6 मारपीट के मामले दर्ज किए गए, जबकि 8 शिकायतो की विवेचना पुलिस द्वारा लगातार जारी है।
इस दौरान दो अपराधी तत्वों से चाकू भी बरामद किया गया और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दरअसल 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के दौरान गौरा गौरी जुलूस निकला गया था, जिसमे नशे में धुत्त लोगो का आपस मे झगड़ा होता रहा। मारपीट में कई घायल भी हुए और लगभग पूरी रात पुलिस परेशान रही।