4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, रायपुर में आज कोटवार संघ करेंगे हड़ताल…

रायपुर : राजधानी रायपुर में आज कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं। 6 माह से लंबित मानदेय का भुगतान फरवरी के पहले हफ्ते में किए जाने का आश्वासन उन्हें मिला था। लेकिन अब तक भुगतान नहीं होने पर कोटवार संघ ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। तुता धरना स्थल पर प्रदेशभर के कोटवार इक्ट्ठे होंगे और प्रदर्शन करेंगे।
ये है 4 सूत्रीय मांगे :-
6 माह से लंबित मानदेय का भुगतान,
मानदेय का नियमित भुगतान,
कोटवार से बेगारी लेना बंद करने और मालगुजारी को लेकर की जा रही कार्रवाई रोकने की मांग शामिल।

You may have missed