प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 39वां दिन है और मेला खत्म होने में सिर्फ 6 दिन रह गए हैं। सुबह 10 बजे तक 51 लाख 80 हजार श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, और 13 जनवरी से अब तक कुल 57.08 करोड़ श्रद्धालु इस पवित्र स्नान में भाग ले चुके हैं। गुरुवार को भी संगम तट पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जिस कारण पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके जल्दी से वहां से हटने की अपील कर रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
आज भारत सहित अन्य देशों के 40 से ज्यादा VVIP श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। यह महाकुंभ के दौरान पहली बार है जब इतने ज्यादा VVIP श्रद्धालु मेला क्षेत्र में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही संगम आने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है, जो 8 से 10 किलोमीटर तक फैल गई है। श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर के बाहर की पार्किंग में रोका जा रहा है, और वहां से शटल बस या ई-रिक्शा के माध्यम से श्रद्धालु महाकुंभ स्थल तक पहुंच रहे हैं।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 8 ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है, जबकि 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ और बढ़ेगी, क्योंकि यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होगा। मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा।