ट्रांसवूमेन मॉडल एक्ट्रेस वीना सेंद्रे के कॉन्फिडेंस का क्या है राज, जानिए टॉक फॉर रायपुर शो में ट्रांस वूमेन की संघर्ष की पूरी कहानी उनकी ही ज़ुबानी…

रायपुर। टॉक फॉर रायपुर पॉडकास्ट में इस बार ट्रांस वूमेन मॉडल एक्ट्रेस वीना सेंद्रे को लोग शिद्दत से सुन रहे हैं।ट्रांसफॉर्मेशन के हर उस दौर के बारे में वीना खुलकर बोलीं हैं जो बरसों से उनके भीतर मन में था । वो कहती है कि चाहे आप लड़का , लड़की या ट्रांसजेंडर हो, अपने घर की दहलीज़ कभी मत छोड़िये, घर वालों को हर हाल में सहमत करें। वो कहती हैं कि एक बार दहलीज़ लांघते ही ऐसे दलदल में पॉव धँसने लगते है कि ज़िंदगी नर्क में तब्दील हो जाती है ।
वीना बोलती है कि आज के दौर में पहचान जेंडर से नहीं काम से होती है लिहाज़ा अपने भीतर के हुनर को तराशकर अपनी पहचान बनाएँ।लगभग 30 मिनट के इस “टॉक फॉर रायपुर “शो को जीएम (कम्यूनिकेशन) आशीष मिश्रा ने होस्ट किया है और इस शो में सामाजिक सरोकार से जुड़े सवालों से वीना के मन को उन्होंने टटोला है । यह शो नगर निगम के मोर रायपुर एप्प,निगम मीडिया चैनल , रायपुर स्मार्ट सिटी के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर -X पर भी उपलब्ध है ।