धमतरी : उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी है.मंदिर निर्माण व उद्घाटन का देशभर के राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है.
इसी कड़ी में राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर धमतरी जिला राइस मिल एसोसिएशन में खुशी की लहर है. इस अवसर पर देश भर के लाखों भक्त अयोध्या पहुंचेंगे जहां उनके लिए राम मंदिर न्यास समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें धमतरी जिले के राइस मिलरो का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा राइस मिलरो द्वारा भंडारे में सहयोग करते हुए आज 300 क्विंटल चावल अयोध्या भेजा गया विधि विधान से पूजा अर्चना कर ट्रक को रवाना किया गया बता दे की उक्त ट्रक रायपुर पहुंचेगी इसके पश्चात कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश भर के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा.