दिल्ली। 7 सितंबर, सुबह के 11.30 बजे। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर विधायक दल की बैठक होनी थी। इसी में तय होना था कि केजरीवाल की जगह नया CM कौन होगा। तय वक्त पर विधायकों का आना शुरू हुआ। कुछ विधायक 11.40-45 बजे तक आते रहे। सबसे आखिर में आए सोमनाथ भारती। तब तक अरविंद केजरीवाल आतिशी के नाम का प्रस्ताव रख चुके थे। नाम सुनकर कुछ विधायकों ने सहमति में हां कहा, तो कुछ चुप रहे।
तब मनीष सिसोदिया आगे बढ़े और बोले- ‘आतिशी हमारी नई मुख्यमंत्री होंगी। क्या किसी को कोई ऐतराज है। हमें लगता है कि सब सहमत होंगे।’
ये बात सिसोदिया के साथ केजरीवाल ने मिलकर कही। मीटिंग में मौजूद दैनिक भास्कर के एक सोर्स बताते हैं कि शब्दों में कुछ हेरफेर हो सकता है, पर 30 मिनट चली मीटिंग में यही हुआ। न नए CM के नाम पर चर्चा हुई, न सलाह मशविरा किया, बस फैसला सुना दिया गया।