रायपुर। क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एक बार फिर से IPL 2024 की शुरुवात होने वाली है। इसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। आने वाले सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
बता दें कि IPL ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इन 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। लिस्ट में कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं और 2 एसोसिएट देशों से हैं।
छत्तीसगढ़ के इन तीन खिलाड़ियों के नाम है शामिल
इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं। अमनदीप खरे, शुभम अग्रवाल, शशांक सिंह को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के भी 6 खिलाड़ी शामिल हैं। अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, अश्विन दास, कुलवंत केजरोलिया, सौमी पांडेय, मोहम्म्द अर्शद खान शामिल हैं।