कोंडागांव और अंबिकापुर में सड़क हादसों की दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक हादसा महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से जुड़ा था।
कोंडागांव हादसा:
कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरु से एक परिवार प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था, जब उनकी कार नेशनल हाईवे 30 पर सुबह करीब 6 बजे पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे में मृतकों की पहचान 49 वर्षीय गीता शेखर और 45 वर्षीय संतोष रेड्डी के रूप में हुई है।
इस हादसे में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल व्यक्तियों में 38 वर्षीय एस सुषमा, 10 वर्षीय विशाल रेड्डी, 39 वर्षीय एस शोभा और 35 वर्षीय ड्राइवर रवि तेजा शामिल हैं। पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि यह हादसा बोरगांव और फरसगांव के बीच टर्निंग के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि कार अनबैलेंस होकर पलटी होगी।
अंबिकापुर हादसा:
अंबिकापुर में दूसरी घटना शनिवार को घटी, जब प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गणेशपुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और वे प्रयागराज से लौट रहे थे। हादसे में 65 वर्षीय बबलू कुमार मंडल की मौत हो गई।
बताया गया कि कार के चालक ने अचानक सामने आए सियार को देखकर ब्रेक लगाया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बबलू कुमार मंडल के सिर में गंभीर चोटें आईं, और अन्य चार लोग भी घायल हो गए। घायलों को पहले राहगीरों ने निकालकर अंबिकापुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें संजीवनी हॉस्पिटल रेफर किया गया।
घायल चार लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा लगातार ड्राइविंग के कारण हुआ, जिससे चालक को झपकी आ गई और उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया।
महाकुंभ यात्रा से जुड़ी सड़क दुर्घटनाएं:
यह पहली बार नहीं था कि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा हुआ हो। कुछ दिन पहले भी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के दौरान एक बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए थे। इनमें से कई लोग कोरबा जिले के थे।