छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया के तहत 25 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें राजधानी रायपुर से 6 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारी फिलहाल उसी जिले में अपनी सेवाएँ देते रहेंगे, जहाँ वे वर्तमान में पदस्थ हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि नवीन पदस्थापना संबंधी आदेश शीघ्र ही अलग से जारी किया जाएगा।

इस प्रमोशन से पुलिस विभाग में कार्यकुशलता और मनोबल बढ़ने की उम्मीद है।