भारी बारिश से 25 जिलों में अलर्ट जारी, इन इलाको के लिए हेल्पलाइन जारी…

भोपाल 10 जुलाई 2022 : मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजधानी भोपाल समेत कई संभाग के जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, देवास,अशोकनगर, शिवपुरी में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह में येलो अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल, सागर, जबलपुर में

बता दें कि भोपाल राजधानी क्षेत्र में देर रात से बारिश हो रही है। शहर के निचले इलाकों में फिर से पानी भर गया है। कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया है। फायर बिग्रेड की टीम ने मोके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया है। जल भराव की जानकारी देने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है। 07552701401, 2540220 , 2542222, 101 पर संपक कर सकते हैं।