देश में कोरोना की रफ़्तार तेज, बीते 24 घंटे में 18 हजार से अधिक नए संक्रमित, 38 मौत…

नई दिल्ली 10 जुलाई 2022 : देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18815 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 18930 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 35 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18815 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 15899 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 हो गई है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.96 फीसदी हो गई है।

You may have missed