ठगी के जरिये कमाई कने वाले एक चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार , एक झटके में कमा लिए 70 करोड़ रुपये

चीन में बैठकर भारतीयों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी के जरिये कमाई कने वाले एक चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है| पलवल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लग्जरी गाड़ियां और 400 मोबाइल सिम, 31 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, आठ चेक बुक और 9 लाख नकद बरामद किए| आरोपी अब तक पूरे देश में 70 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके है|
पलवल पुलिस के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर को न्यू कॉलोनी पलवल के रहने वाले अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सीबीआई अधिकारी बनकर उसे मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया गया| इस दौरान 72 घंटे तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा गया| साथ ही जांच के बहाने 88 लाख रुपये उसके खाते से ट्रांसफर करवा लिए गए| शिकायत मिलने के बाद पलवल पुलिस ने जांच शुरू | पलवल पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में आगे बढ़ रही थी, वैसे ही इसके तार पूरे देश में फैलते गए| अब जांच के दौरान पलवल पुलिस ने अलग-अलग जगह से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया| जांच के दौरान पता चला कि यह सब लोग एक चाइनीज गिरोह के लिए काम करते हैं|
इन लोगों को ठगी करने के लिए चीन से कमांड मिलती थी| इसके बाद फोन कॉल के माध्यम से नकली सीबीआई अधिकारी या जीएसटी अधिकारी बनकर पीड़ित को जेल का भय दिखाया जाता और डर दिखाकर खाते से पैसे ट्रांसफर कराये जाते थे| पीड़ित के खाते से जो पैसे ट्रांसफर कराए जाते, वह भी फर्जी होता था और उसे केवल ठगी के लिए खोला जाता था| भारत में बैठे हैंडलर के माध्यम से यह पूरा ऑपरेशन कवर होता था| इसके बाद कंबोडिया, वियतनाम जैसे कई देशों में इस पैसे को निकाल लिया जाता था| पुलिस अब तमाम फोन, सिम कार्ड और खातों की जांच पड़ताल कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *