रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रहे जुए पर पुलिस ने रेड मारी और 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंधक एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
31 मार्च और 1 अप्रैल की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के गुरु नानक चौक के पास स्थित होटल शुभ पैलेस के एक कमरे में कुछ लोग ताशपत्तियों से जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल के कमरे में रेड मारी और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 65 हजार रुपये नकद और 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कई प्राइवेट बैंकों में काम कर रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
-
पुलकित शर्मा (38 वर्ष), निवासी कपूर होटल चौक, श्याम नगर, रायपुर
-
पंकज अग्रवाल (35 वर्ष), निवासी केपिटल सिटी फेस 2, रायपुर
-
शिव कुमार देवांगन (33 वर्ष), निवासी कुशालपुर, रायपुर
-
प्रदीप बनर्जी (36 वर्ष), निवासी सरस्वती नगर पंडरी, रायपुर
-
देव नारायण मिश्रा (36 वर्ष), निवासी वसुंधरा नगर, रायपुर
-
कुलेश्वर देवांगन (30 वर्ष), निवासी चन्द्रशेखर नगर, रायपुर
-
देवराज पाल (34 वर्ष), निवासी आनंद भूमि, रायपुर
-
प्रकाश तिवारी (27 वर्ष), निवासी ग्राम कांदुल, रायपुर
-
सौरभ तिवारी (31 वर्ष), निवासी सुन्दर नगर, रायपुर
-
सचिन्द्र सिंह (51 वर्ष), निवासी टीचर्स कालोनी कोटा, रायपुर
-
लक्की निर्मलकर (25 वर्ष), निवासी बजरंग चौक, रायपुर