छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं-12वीं के लिए जनवरी महीने में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रश्नपत्र भी विशेषज्ञों की समिति तैयार करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी समिति गठित करेंगे।
दरअसल, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रहे हैं। इसलिए प्री-बोर्ड के जरिए बच्चों को तैयारी कराई जाएगी।
प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगी। सभी जिले प्री-बोर्ड की समय सारिणी खुद जारी करेंगे। प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विषयवार समिति बनाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति की निगरानी भी करेंगे।