Friday, March 21, 2025

रायपुर में 4 मार्च को 10 घंटे का जल शटडाउन, संध्या जलप्रदाय नहीं होगा

रायपुर – 4 मार्च 2025, मंगलवार को रावणभाठा फिल्टरप्लांट के अंतर्गत 150 एमएलडी प्लांट के 1400 एमएम व्यास की एचएस रॉ वाटर पाइप लाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज मरम्मत के कारण 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा।
जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री नर सिंह फरेन्द्र के अनुसार, इस आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 4 मार्च को 150 एमएलडी प्लांट से जलापूर्ति करने वाले ओवरहेड टैंकों से संध्या समय में जलप्रदाय नहीं किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा और नया 80 एमएलडी प्लांट से जुड़े बैरन बाजार, देवेन्द्र नगर, संजय नगर एवं मोतीबाग ओवरहेड टैंक शामिल हैं।
हालांकि, 4 मार्च को सुबह जलप्रदाय सामान्य रूप से होगा, लेकिन संध्या जलप्रदाय बंद रहेगा। अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलापूर्ति बिना किसी विघ्न के जारी रहेगी। 5 मार्च, बुधवार को सुबह सभी टंकियों से जलप्रदाय पुनः सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

रायपुर : राज्य में ‘‘आउटपुट-आउटकम मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क’’ के आधार पर होगी योजनाओं की मॉनिटरिंग

राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ ने नीति आयोग, भारत सरकार के डी.एम.ई.ओ. के सहयोग से 20-21 मार्च को सरकारी अधिकारियों के लिए मानिटरिंग और इवैल्यूएशन...

कोरिया : टेड़गा तालाब बना अमृत सरोवर- सिंचाई, मत्स्य पालन और आर्थिक सशक्तीकरण का केंद्र

जल संरक्षण और ग्रामीण विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है टेड़गा तालाब, जिसे महात्मा गांधी नरेगा के तहत मिशन अमृत सरोवर में पुनर्जीवित...

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक रामकुमार काकानी ने आज मुख्यमंत्री साय से सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक श्री रामकुमार काकानी ने आज सौजन्य मुलाकात की और उन्हें 22...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

रायपुर : राज्य में ‘‘आउटपुट-आउटकम मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क’’ के आधार पर होगी योजनाओं की मॉनिटरिंग

राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ ने नीति आयोग, भारत सरकार के डी.एम.ई.ओ. के सहयोग से 20-21 मार्च को सरकारी अधिकारियों के लिए मानिटरिंग और इवैल्यूएशन...

कोरिया : टेड़गा तालाब बना अमृत सरोवर- सिंचाई, मत्स्य पालन और आर्थिक सशक्तीकरण का केंद्र

जल संरक्षण और ग्रामीण विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है टेड़गा तालाब, जिसे महात्मा गांधी नरेगा के तहत मिशन अमृत सरोवर में पुनर्जीवित...

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक रामकुमार काकानी ने आज मुख्यमंत्री साय से सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक श्री रामकुमार काकानी ने आज सौजन्य मुलाकात की और उन्हें 22...

अबूझमाड़ के विकास को गति देना हमारी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र अबूझमाड़ के 120 बच्चों ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन...

नासा ने जारी की चेतावनी: पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है विशाल क्षुद्रग्रह 2014 TN17

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने विशाल एस्टेरोइड यानी क्षुद्रग्रह 2014 TN17 को लेकर चेतावनी जारी की है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा...