रायपुर में नए युग की शुरुआत: मुख्यमंत्री करेंगे ‘आरंभ’, ‘इनोवेट’ और ‘बॉक्स स्पोर्ट्स’ काम्प्लेक्स का लोकार्पण

रायपुर, 10 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 11 दिसंबर को राजधानी रायपुर में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें को-वर्किंग स्पेस “आरंभ”, इनोवेशन सेंटर “इनोवेट” और बॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार देने के लिए जाॅब ऑफर लेटर भी प्रदान करेंगे और नव उद्यमी महिलाओं को सम्मानित करेंगे।
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण, महापौर श्री एजाज ढेबर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
को-वर्किंग स्पेस “आरंभ” जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में, इनोवेशन सेंटर “इनोवेट” भाठागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में, और बॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पंडरी स्थित अटल एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के नीचे निर्मित किया गया है। ये परियोजनाएं रायपुर को नवाचार, खेलकूद और रोजगार के अवसरों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।