युवाओं को खेलो हेतु प्रोत्साहित करने नगर निगम रायपुर की अभिनव पहल ,
रायपुर : रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राजधानी शहर में पंडरी और तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे युवाओं के खेलो हेतु प्रोत्साहित करने क्रिकेट बैडमिंटन बास्केट बाॅल की प्रैक्टिस हेतु सुरक्षित स्थान शीघ्र उपलब्ध करवाने की तैयारी राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रसाशन के सहयोग से की जा रही है।
पंडरी एवं तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे के स्थलो पर सुरक्षित रूप से युवाओ के हित में बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कार्य तेजी के साथ करवाया जा रहा है। इसी प्रकार महानगरो की तर्ज पर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रारंभिक तौर पर 15 – 17 भिन्न स्थलों को बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट हेतु चिन्हित किया गया है।
वहां पर तेलीबांधा और पंडरी फ्लाई ओव्हर के नीचे बनाये गये बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट की सफलता के बाद बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है। इससे युवाओं को सुरक्षित स्थल पर खेलो की प्रैक्टिस कर अपनी खेल प्रतिभा निखारने का सहज अवसर राजधानी शहर में शीघ्र सुलभ हो सकेगा। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को शासन की समाज हितकारी मंषा के अनुरूप पंडरी एवं तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट का कार्य प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये है।