Bhilai News: शहर के सुभाष नगर खुर्शीपार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना गुरुवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही। मृत युवक का नाम अनिल शर्मा वार्ड खुर्शीपार का रहने वाला है।
सिर पर चोट के निशान
मृतक के सिर पर चोट के निशान है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि यह घटना देर रात की है। मृतक के परिजन के अनुसार मृतक शराब का आदि था। मृतक के दो बच्चे हैं। पत्नी 10 साल से अलग रहती है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या किसने की है इसका पता अभी तक चल नहीं पाया है। हम आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। वहीं परिजनों की आशंका जताई है कि सुभाष नगर में अवैध शराब बेचने वालों से शराब लेने के दौरान कुछ बहस हुई होगी और फिर मारपीट की नौबत आने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Bhilai: दो बहनों ने मिलकर की नानी की हत्या, रुपये, स्कूटी व अन्य सामान लूट कर हुईं फरार
भिलाई जिले के उतई थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर नातिन ने अपनी नानी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया।