भिलाई । दुर्ग के उरला क्षेत्र में दो बाइक सवार युवक शिवनाथ नदी में गिर गए। तेज बहाव में दोनों बाइक के साथ बह गए। इस दौरान एक तो किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम ने तलाश के बाद सोमवार को युवक का शव बाहर निकाला है। शव निकालने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भेड़सर गांव निवासी सियाराम (48) दुर्ग से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान उसका एक साथी भी साथ में था। दोनों बाइक से जा रहे थे इस दौरान शिवनाथ नदी क्रास करते समय पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। तेज बहाव में दोनों बह गए। इस बीच सियाराम बह गया और उसका दोस्त किसी तरह बाहर निकल गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात होते तक उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सोमवार को दोबारा बहे युवक की तलाश शुरू की गई। सुबह से शुरू हुई खोजबीन के बाद दोपहर को सियाराम का शव बरामद किया गया। सियाराम के शव को निकालने के बाद एसडीआएफ ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद, चंद्रप्रकाश, चंद्रप्रताप, थानेश्वर, विनय, ओंकार, भानुप्रताप, हबीब खान आदि का सराहनीय योगदान रहा