जशपुर , 23 सितंबर 2023 : जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के मजदूर की तमिलनाडू में मौत मामले में कांसाबेल-बगीचा मार्ग पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने मजदूर की मौत को हत्या बताते हुए FIR दर्ज कर जांच करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला निवासी कृष्णा पैंकरा (29) काम की तलाश में तमिलनाडु गया हुआ था। उसकी मौत संदिग्ध हालत में तमिलनाडु में हो गई। उसका शव एंबुलेंस से शुक्रवार को उसके गांव पहुंचा। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कृष्णा की हत्या की गई है।
परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण कांसाबेल-बगीचा मुख्य मार्ग पर पहुंचे और FIR दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को बताया कि इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में मदुरई के रेड्डीपट्टी थाने में पहले से ही FIR दर्ज है। इसके बाद गांववालों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।