Wednesday, February 19, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन, 216 करोड़ की राशन गड़बड़ी पर हुआ जमकर हंगामा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होते ही पूर्व में कांग्रेस सरकार में चावल गड़बड़ी का मुद्दा गुंजा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार में चावल में गड़बड़ी का सवाल उठाते हुए उन्होंने जांच रिपोर्ट की जानकारी मांगी और अपनी ही सरकार के मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने की बात कही।
कौशिक ने कहा कि, तब मंत्री रहे अमरजीत भगत ने 24 अप्रैल 2023 तक जांच कर कार्रवाई और रिपोर्ट देने की बात कही थी, लेकिन 23 अप्रैल को ही सत्र खत्म कर दिया गया। इसके बाद मामला कोर्ट में होने की बात कही गई। गरीबों के चावल में बड़ी मात्रा में गोरखधंधा चल रहा था।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 24 मार्च 2023 को पूरी जानकारी देने की बात की गई थी। अब मैं माननीय मंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि 2024 मार्च 2023 की स्थिति में जो परीक्षण किया गया, उसमें कितने में अनियमितता पाई गई, कितने सस्पेंड किए गए, कितने फिट किए गए और कितना शॉर्टेज मिला?
धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगर 24 तक जवाब नहीं दिया गया और हाउस में कमिटमेंट मंत्री का हो और आसांदी का निर्देश हो। निर्देश का पालन नहीं हो तो क्या विधानसभा का अवमानना का मामला नहीं है?
स्पीकर बोले- मंत्री का पहला दिन
इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आप सभी ने जो ध्यान आकर्षित किया है, इस विषय को लेकर आसंदी ने स्पष्ट निर्देश दिया था। मुझे लगता है कि मंत्रिगण अभी पहली बार जवाब देने के लिए आए हैं। इस बात का ध्यान रखना हम सभी के लिए जरूरी है कि जो भी आसंदी का आदेश निर्देश होता है उसका समय पर पालन करना जरूरी होता है। पहली बार है, पहला दिन है, मैं इसमें दूसरी बात नहीं कहूंगा, मगर भविष्य में इस बात की चिंता सभी को करनी होगी।
इसके बाद फिर धरमलाल कौशिक ने कहा कि अमरजीत भगत ने 24 मार्च तक रिपोर्ट देने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही रफूचक्कर हो गए। यह जो जांच का लंबित मामला है इस जांच के मामले में कितनी गड़बड़ी पाई गई अब तो आपके पास डाटा आ गया होगा वह हमें बताएं।

Related Articles

रायपुर में विजय जलूस के दौरान गोलीबारी: कांग्रेस कार्यकर्ता को एयरगन का छर्रा लगा, एकेडमी संचालक हिरासत में

रायपुर के कोटा इलाके में मंगलवार रात को एक चौंकाने वाली घटना हुई। कांग्रेस पार्षद रोनिता प्रकाश जगत के विजय जलूस के दौरान ओशियन...

चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी को राज्य बजट पर सुझाव सौंपे, सकारात्मक प्रतिक्रिया

चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री से राज्य बजट पर सुझाव दिए 18 फरवरी 2025 को चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य वित्त मंत्री माननीय श्री...

लालपुर ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई संपन्न, अमलीडीह ओवर हेड टैंक की सफाई 20 फरवरी को होगी

रायपुर - रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेश और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर,...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

रायपुर में विजय जलूस के दौरान गोलीबारी: कांग्रेस कार्यकर्ता को एयरगन का छर्रा लगा, एकेडमी संचालक हिरासत में

रायपुर के कोटा इलाके में मंगलवार रात को एक चौंकाने वाली घटना हुई। कांग्रेस पार्षद रोनिता प्रकाश जगत के विजय जलूस के दौरान ओशियन...

चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी को राज्य बजट पर सुझाव सौंपे, सकारात्मक प्रतिक्रिया

चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री से राज्य बजट पर सुझाव दिए 18 फरवरी 2025 को चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य वित्त मंत्री माननीय श्री...

लालपुर ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई संपन्न, अमलीडीह ओवर हेड टैंक की सफाई 20 फरवरी को होगी

रायपुर - रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेश और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर,...

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान और राजस्व वसूली कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए

रायपुर - आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर...

छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जयंती पर अष्वारोही प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित

रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन 7 के सहयोग से राजधानी रायपुर के जीई...