11 नवंबर, सोमवार को भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 24,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 484.98 अंक की गिरावट के साथ 79,001.34 अंक पर पहुंच गया तो निफ्टी 143.6 अंक फिसलकर 24,004.60 अंक तक गिर गया । बाजार में लगातार गिरावट के बाद से लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी बाजार को किसकी नजर लग गई है ? आखिर शेयर बाजार इतना क्यों टूट रहा है ? बाजार का विलेन कौन हैं, जो इसे उठने नहीं दे रहा है सेंसेक्स के गिरने का सिलसिला जारी है।सोमवार को बाजार की खराब शुरुआत से पहले 8 नवंबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट के साथ 79,486 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी में भी 51 अंक की गिरावट रही थी। लंबे वक्त से शेयर बाजार में जारी गिरावट के चलते तो निफ्टी 26000 के स्तर को पार कर चुका था, वो गिरकर 24000 के आसपास कारोबार कर रहा है।