रायपुर । भारत सरकार के केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वच्छ भारत मिशन सुश्री रूपा मिश्रा एवं केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय के सहायक परामर्शदाता अंकित जैन केंद्रीय लोक स्वास्थ्य पर्यावरण इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन, नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ राज्य शहरी राज्य विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय द्वारा नगर पालिक रायपुर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान संयंत्र, सकरी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सेनेटरी लैंडफिल साइट तथा कार्यरत मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, प्लास्टिक ग्रेन्यूलेजेशन यूनिट का अवलोकन किया गया। संयुक्त सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक रिसाइकलिंग एवं कंपोस्ट के विक्रय में वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई, साथ ही संयुक्त सचिव को भविष्य में होने वाले क्रियाकलापों जैसे सेनिटरी लैंडफिल के कैपिंग इत्यादि के प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की गई। संयुक्त सचिव द्वारा विगत वर्ष किये गए निरीक्षण पश्चात किये गए कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नवीन ऊर्जा के साथ और अच्छा कार्य करने हेतू पूरी टीम को प्रेरित किया गया।