किसानों के लिए खुशखबरी , जिले के किसान अब 16 अगस्त तक कर सकेंगे फसल बीमा…

जगदलपुर : केपस्टोन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर जिले में सभी विकासखण्डों में सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पद हेतु इच्छुक युवाओं के चयन के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। चयनित उम्मीदवार को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में उक्त कंपनी द्वारा अर्धशासकीय, निजी सहित राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों, होटल, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट में नियुक्ति दी जावेगी।

सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद पर चयन हेतु 12 अगस्त 2024 को जनपद पंचायत तोकापाल, 13 अगस्त को जनपद पंचायत दरभा, 14 अगस्त को जनपद पंचायत बस्तर, 16 अगस्त को जनपद पंचायत बास्तानार, 20 अगस्त को जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा, 21 अगस्त को जनपद पंचायत बकावण्ड तथा 22 अगस्त 2024 को लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर श्री प्रकाश सर्वे ने बताया कि प्लेसमेंट केम्प में इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं पहचान पत्र के साथ शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed