राजनांदगांव : कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत राजनांदगांव जिले सहित कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में मतदान दिवस 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ताकि मतदाता बूथों में जाकर मतदान कर सकें और शत प्रतिशत मतदान हो सके।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बुधवार को इन तीनों सीटों पर चुनावी शोर थम गया। तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए के लिए कई तरीके अपनाए। भाजपा ने जहां इन सीटों पर अपने बड़े नेताओं की नौ सभाएं की तो वहीं कांग्रेस की एक-दो सभाएं ही हो पाईं।
राजनांदगांव से जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला वर्तमान सांसद संतोष पांडेय से है तो वहीं महासमुंद से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भाजपा की पूर्व विधायक रुपकुमारी चौधरी हैं। कांकेर में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर का भाजपा के भोजराज नाग से मुकाबला है।