सोमवार को आर.एस.एस. प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने वर्तमान राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े नेताओं की एक दूसरे पर छींटाकशी को चिंतनीय बताते हुए इसे राजनीति में शिष्टाचार का पतन बताया है। संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि आपसी सहमति से देश चलाने की परंपरा का पालन होना चाहिए। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए यहां तक कहा कि राजनेताओं को मर्यादित व्यवहार के साथ ही विचारों को अभिव्यक्त करने में भी गंभीर होना चाहिए एवं चुनाव के दौरान भी टीका टिप्पणी में कभी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने इशारो-इशारों में ही नेताओं को जमीनी धरातल से जुड़ने और घमंड से बचने की सलाह भी दी। उन्होंने देश की सच्ची सेवा करने वालों को अनासक्त और अहंकार से दूर जन कल्याण से जुड़े होने का आह्वान किया है।