रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में कैनाल लींकिंग रोड पंडरी, रविनगर, राजातालाब, शंकर नगर सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर कैनाल लींकिंग रोड के दोनों किनारों को सुव्यवस्थित करवाकर पाथवे में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य करवाने, कैनाल लींकिंग रोड क्षेत्र में साफ – सफाई प्रबंधन को दुरुस्त करवाने, रोड के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण करवाने, लेंड स्केपिंग, रंग रोगन कार्य करके कैनाल लींकिंग रोड क्षेत्र के दोनों किनारों पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हरियाली का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये हैँ .
ताकि वहाँ से निकलने पर वाहन चालकों, राहगीरों को स्वच्छ, सुन्दर, हरितीमायुक्त वातावरण का एहसास हो सके.आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित निरीक्षण में रायपुर की सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद और नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता नगर निवेश आशुतोष सिंह की उपस्थिति रही.