संघ के मुख्य पत्र में छपा,भाजपा को अति आत्मविश्वास ले डूबा
रायपुर। आरएसएस का मुख्य पात्र ऑर्गेनाइजर के ताजा में प्रकाशित एक लेख में लोकसभा चुनाव के परिणाम में को आत्मविश्वास भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आईना दिखाने जैसा बताया गया आर्टिकल में अभी कहा गया है कि नेता सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने में व्यस्त थे और जमीन पर उतरे नहीं लेख के मुताबिक नेता अपनी दुनिया में खुश थे और जमीन से उठ आवाजे नहीं सुन रहे थे।