नगर पालिक निगम बीरगांव में रजत जयंती 2025 एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बीरगांव।उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा रजत जयंती 2025 एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 32 गांधी उद्यान में साफ-सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर, आयुक्त, जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और उद्यान परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में श्रमदान किया।

कार्यक्रम के दौरान रजत जयंती के उपलक्ष्य में उरला वार्ड क्रमांक 01 स्थित नौवा तालाब परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, एम.आई.सी. मेंबर श्री ईकराम अहमद, स्वास्थ्य प्रभारी श्री ओमप्रकाश साहू, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश सिंह क्षत्रिय एवं जिला समन्वयक श्री विकास कुमार जांगड़े की गरिमामयी उपस्थिति रही।

साथ ही इस अवसर पर एन.जी.ओ.ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट रायपुर से डिप्टी डायरेक्टर श्री विशाल राखेचा, निखिलेश, शेखर वर्मा, पवन सहित सेनेटरी इंस्पेक्टर के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आम नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।