तेलीबांधा में अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा गया, एक्टिवा में छिपाकर कर रहा था बिक्री

तेलीबांधा इलाके में अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक, जिसने सफेद-काला चेकदार टीशर्ट और पैंट पहना है, गंगा नगर के पास झाड़ियों के नीचे लाल रंग की एक्टिवा पर बैठा है और सफेद-लाल रंग के बैग में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने स्वतंत्र गवाहों और हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के युवक को देखा। पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमन यादव पिता मनहरण यादव, उम्र 19 साल, निवासी कटोरा तालाब कक्कड़ चौक शिव मंदिर के पास बताया।

युवक से तलाशी के दौरान लाल रंग की एक्टिवा (CG08.AB.8558) में रखा एक सफेद-लाल रंग का बैग मिला, जिस पर “विमल पान मसाला” लिखा था। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 42 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक 180ml), 35 पौवा शोले देसी मसाला शराब (प्रत्येक 180ml), और 14 पौवा रॉयल चैलेंज व्हिस्की (प्रत्येक 180ml) कुल 16.380 लीटर शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹11,340 है। साथ ही ₹500 की बिक्री राशि भी बरामद की गई। कुल जुमला कीमत ₹11,840 आंकी गई।

जब युवक से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब और रकम जब्त कर ली है। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पाए जाने पर अपराध क्रमांक 325/2025 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

You may have missed