रायपुर में बैडमिंटन खेलते समय युवक की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
रायपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत 35 वर्षीय मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव की बैडमिंटन कोर्ट में अचानक मौत हो गई। यह घटना सप्रे शाला स्कूल स्थित कोर्ट में हुई, जहां वह रोजाना की तरह खेलने पहुंचे थे। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। शुरुआती अनुमान है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
हिमांशु मूलतः भिलाई के सेक्टर-4 के निवासी थे और रायपुर के खुशी इनक्लेव, अमलीडीह में अपनी पत्नी और ढाई साल के बेटे के साथ रह रहे थे। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक थे, नशे से दूर रहते थे और कुछ समय पहले उन्होंने नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था।
शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वह रोज की तरह बैडमिंटन खेलने के लिए घर से निकले। खेलने के बाद जब वह कोर्ट से बाहर आकर थोड़ी देर बैठकर आराम कर रहे थे, उसी दौरान बातचीत करते-करते अचानक मुंह के बल गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उठाने की कोशिश की और मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

परिवार के अनुसार हिमांशु पूरी तरह स्वस्थ थे और जीवनशैली बहुत संतुलित थी। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह भी परिवार के साथ धूमधाम से मनाई थी। हिमांशु की अचानक हुई मौत से परिवार स्तब्ध और शोकग्रस्त है।
पिछले कुछ महीनों में ऐसी अचानक मौत के कई मामले सामने आए हैं। चार महीने पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं अंबिकापुर में एक युवा कारोबारी स्कूटी स्टार्ट करते समय गिर पड़े थे और उनकी भी मौत हो गई थी। ऐसे मामलों ने युवाओं में भी हृदय रोगों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
