यजुवेंद्र चहल ने अपने अंदाज में रायपुर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम की दी जानकारी , देखे वीडियो…

रायपुर , 21 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच क्वे लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। मैच के एक दिन पहले भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। इन सबके बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने अपने अंदाज में म के साथ खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम के अंदर की जानकारी दी। चहल का यह वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
चहल ने सबसे पहले रायपुर स्‍टेडियम की प्रशंंसा की। साथ ही यह भी बताया कि रायपुर के क्रिकेट स्‍टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। आगे चहल ने फनी अंदाज में ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल दिखाया। इस दौरान चहल ईशान किशन के साथ मस्‍ती भी करते नजर आये। चहल ने वीडियो में ईशान किशन के दोहरे शतक के बारे में पूछा। ईशान किशन ने बड़े ही बेहतरीन अंदाज में इसका जवाब दिया।
वीडियो में आगे चहल ने मसाज ट़ेबल के बारे में बताया कि कैसे खिलाड़ी ट्रीटमेंट के दौरान इसका इस्‍तेमाल करते हैं। वीडियो बनाते समय टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा भी चहल के साथ मजाक करते नजर आये। रोहित शर्मा ने चहल को मजाकिया अंदाज में कहा, अच्‍छा फ्यूचर है तेरा। रोहित के इस कमेंट पर चहल हंंस पड़े।

 

You may have missed